Wednesday, December 28, 2011


हिंद एनर्जी का सीपत प्लांट बंद..? 
बिलासपुर : विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंद एनर्जी का सीपत स्थित कोल वासरी प्लांट बंद होने के कगार पर पहुँच गया है. सूत्रों ने बताया कि हिंद एनर्जी के इस प्लांट से कोयले की वासिंग के बाद निकलने वाले काले पानी की वजह से आसपास के किसानों की खेती बरबाद हो रही है. इसलिए किसानों ने हिंद एनर्जी के इस प्लांट को बंद किए जाने की मांग को लेकर धरना - प्रदर्शन चालू कर दिया है. उधर सूत्रों ने बताया कि गत सप्ताह 'रेलवे समाचार' में "हिंद एनर्जी और विमला लाजिस्टिक्स को ट्रैफिक अधिकारियों का संरक्षण" नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद से सम्बंधित ट्रैफिक अधिकारियों ने हिंद एनर्जी पर से अपना वरदहस्त हटा लिया है, जिससे जोन सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का भी संरक्षण उसे मिलना बंद हो गया है. हिंद एनर्जी के एक अधिकारी ने बिलासपुर में 'रेलवे समाचार' को इन बातों की पुष्टि की है. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि अब एनटीपीसी ने भी उसे एनओसी देने से मना कर दिया है, जिससे रेलवे बोर्ड द्वारा अब उसे को-यूजर परमीशन भी नहीं मिल पा रही है. इसके परिणामस्वरुप एनटीपीसी की सरकारी साइडिंग से हिंद एनर्जी की लोडिंग भी बंद हो गई है..?  
www.railsamachar.com

No comments:

Post a Comment